Posted in

ITR Filing Last Date 2025: 15 सितंबर आखिरी तारीख, क्या बढ़ेगी डेडलाइन?

itr-filing-last-date-2025-deadline-extension-penalty-refund

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख करीब है। आकलन वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 2024-25) के लिए ITR भरने की डेडलाइन फिलहाल 15 सितंबर 2025 है। लाखों लोग और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सरकार से मांग कर रहे हैं कि डेडलाइन को आगे बढ़ाया जाए, क्योंकि अभी भी काफी दिक्कतें आ रही हैं।

पहले भी बढ़ चुकी है डेडलाइन

असल में, ITR फाइल करने की पहली डेडलाइन 31 जुलाई 2025 थी। लेकिन मई में सरकार ने इसे 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया था। उस वक्त वजह दी गई थी — नए ITR फॉर्म्स और पोर्टल की तैयारी में देरी।

क्या फिर से मिलेगी मोहलत?

अब जब 15 सितंबर नजदीक है, लोग पूछ रहे हैं कि क्या डेडलाइन फिर बढ़ेगी।

  • टैक्सपेयर्स और CAs का कहना है कि पोर्टल में अभी भी ग्लिचेज़ हैं।
  • ITR प्रोसेसिंग और रिफंड स्टेटस को लेकर भी परेशानी है।
  • इस वजह से लोग चाहते हैं कि सरकार थोड़ा और वक्त दे।

लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई साफ बयान नहीं आया है।

कितने लोगों ने फाइल किया अब तक?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, अभी तक 5.3 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल हो चुके हैं। यानी ज्यादातर लोग समय पर अपना काम कर रहे हैं।

लेट करने पर क्या होगा?

👉 अगर आप डेडलाइन मिस करते हैं, तो सेक्शन 234F के तहत जुर्माना लगेगा।
👉 इसके अलावा, आपका रिफंड भी लेट हो सकता है।

इसलिए सबसे सुरक्षित तरीका यही है कि जितना जल्दी हो सके ITR फाइल कर दें, बजाय इसके कि आखिरी मिनट का इंतजार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *